'अहोई अष्टमी' पर पहनें Dia Mirza की खूबसूरत साड़ियां


By Shradha Upadhyay21, Oct 2024 10:00 AMjagran.com

अहोई अष्टमी साड़ी

करवा चौथ के बाद बच्चों के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है। जो कि 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ऐसे में आप इस दिन दिया मिर्जा की रॉयल साड़ियां पहन सकती हैं।

येलो कॉटन सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस की येलो व्हाइट कॉम्बिनेशन वाली प्रिंटेड कॉटन सिल्क साड़ी अहोई अष्टमी पूजा के लिए बेस्ट रहेगी। पीला रंग पूजा पाठ में शुभ माना जाता है।

पर्पल जरी वर्क साड़ी

आप इस अहोई अष्टमी दिया के जैसी पर्पल जरी वर्क साड़ी बालों में गजरा बन हेयर स्टाइल लुक को जरूर कॉपी करें। इसमें आप बला की खूबसूरत दिखेंगी।

रेड साटन साड़ी

अभिनेत्री रेड और सिल्वर कलर की साटन साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज में गॉर्जियस लग रही हैं। अहोई पूजा के लिए ये रेड साड़ी बेस्ट रहेगी।

पिंक बनारसी साड़ी

अहोई अष्टमी पूजा में एक्ट्रेस के जैसी जरी वर्क पिंक सिल्क साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। ऐसी साड़ियां आपके लुक को रॉयल बनाती हैं।

मरून प्रिंटेड साड़ी

आप दिया मिर्जा की मरून कलर की प्रिंटेड बॉर्डर साड़ी को भी ऑप्शन में रख सकती हैं। इसके संग उन्होंने बन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है।

सेल्फ प्रिंट शिफॉन साड़ी

एक्ट्रेस की पिंक सेल्फ प्रिंट शिफॉन साड़ी अट्रैक्टिव लुक दे रही है। इसको पहनकार आप खुद को एकदम अप्सरा बना सकती हैं।

टिशू ग्रीन साड़ी

आप दिया मिर्जा की ग्रीन टिशू साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां सिंपल दिखने के साथ काफी खूबसूरत लुक देती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit: Instagram