करवा चौथ के बाद बच्चों के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है। जो कि 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ऐसे में आप इस दिन दिया मिर्जा की रॉयल साड़ियां पहन सकती हैं।
एक्ट्रेस की येलो व्हाइट कॉम्बिनेशन वाली प्रिंटेड कॉटन सिल्क साड़ी अहोई अष्टमी पूजा के लिए बेस्ट रहेगी। पीला रंग पूजा पाठ में शुभ माना जाता है।
आप इस अहोई अष्टमी दिया के जैसी पर्पल जरी वर्क साड़ी बालों में गजरा बन हेयर स्टाइल लुक को जरूर कॉपी करें। इसमें आप बला की खूबसूरत दिखेंगी।
अभिनेत्री रेड और सिल्वर कलर की साटन साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज में गॉर्जियस लग रही हैं। अहोई पूजा के लिए ये रेड साड़ी बेस्ट रहेगी।
अहोई अष्टमी पूजा में एक्ट्रेस के जैसी जरी वर्क पिंक सिल्क साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। ऐसी साड़ियां आपके लुक को रॉयल बनाती हैं।
आप दिया मिर्जा की मरून कलर की प्रिंटेड बॉर्डर साड़ी को भी ऑप्शन में रख सकती हैं। इसके संग उन्होंने बन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है।
एक्ट्रेस की पिंक सेल्फ प्रिंट शिफॉन साड़ी अट्रैक्टिव लुक दे रही है। इसको पहनकार आप खुद को एकदम अप्सरा बना सकती हैं।
आप दिया मिर्जा की ग्रीन टिशू साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां सिंपल दिखने के साथ काफी खूबसूरत लुक देती हैं।
All Photo Credit: Instagram