ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित समय के बाद ग्रहों और राशियों का परिवर्तन होता रहता है। जिसका प्रभाव मानव जीवन पर देखने को मिलता है।
इसके साथ ही ग्रहों की चालों के चलते कई सालों बाद दुर्लभ संयोग भी बनता है। जो कि व्यक्ति को राजयोग देता है या मालामाल बना देता है।
वही 12 फरवरी को ऐश्वर्या और विलासिता के दाता शुक्र मकर राशि में प्रवेश हो गया हैं। जिसके चलते चतुर्ग्रही योग बन रहा है।
ऐसे में फरवरी महीने में 3 राशियों पर इसका असर देखने को मिलेगा। इस चतुर्ग्रही योग से ये राशियां मालामाल हो जाएंगी। साथ ही नौकरी में प्रमोशन और धन के आय बढेंगे।
इस योग का असर सबसे ज्यादा मकर राशि वाले जातकों पर पड़ेगा। यानि चतुर्ग्रही योग मकर राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा। इन राशि वालों के सेहत, निवेश पार्टनर संग संबंध के लिहाज से अच्छा होगा।
इसके साथ ही तुला राशि वालों के लिए भी यह फलदायी रहेगा। इनको पैतृक संपत्ति का लाभ, नौकरी वालों की सैलरी में वृद्धि होगी। और मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने का भी प्लान बन सकता है।
यह योग कन्या राशि से पंचम भाव में प्रवेश करने जा रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों पर संतान से जुडी अच्छी खबर, बिजनेसमैन का फायदा, अचानक धन प्राप्ति और स्टूडेंट्स को बड़े संस्थानों में एडमिशन के अवसर मिलेंगे।