अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं। जो की मर्डर 3, पद्मावत और रॉकस्टार समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री हाल में संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में बिब्बोजान के किरदार में छा गई थीं। दर्शकों ने उनके रोल को खूब पसंद किया।
अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती और फैशन सेंस से भी इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। उनके एथनिक लुक माशाल्लाह बेहद खूबसूरत होते हैं।
आज हम आपको अदिति राव हैदरी का लुक कुर्तियों का कलेक्शन दिखाएंगे। जिन्हें आप गर्मियों में जींस के साथ कैरी कर सकती हैं।
ऐसी फ्रॉक स्टाइल कुर्तियां जींस और प्लाजो किसी के भी साथ स्मार्ट लुक देती हैं। गर्मियों के लिए ऐसी ढीली ढाली कुर्तियां बेस्ट रहती हैं।
डेनिम के साथ इस तरह की फ्रंट कट कुर्तियां आपके लुक को स्टाइलिश बना देती हैं। ऐसे में आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं।
जींस के साथ ऑफिस में इस तरह की शार्ट कुर्तियां आपको ब्यूटीफुल लुक देंगी। ये गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
गर्मियों में इस तरह की कॉटन कट स्लीव्स स्ट्रेट कुर्तियां काफी फैशन में रहती हैं। इसे आप लेगिंस, पेंट या जींस किसी के भी साथ स्टाइल कर सकती हैं।