यदि आप इस दिवाली खुद को एकदम डिफरेंट और यूनिक लुक देने का सोच रही हैं, तो साड़ी या लहंगों की जगह हसीनाओं जैसी श्रग ड्रेसेस को पेयर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक सबसे स्मार्ट दिखेगा।
आप इस दिवाली सोनाक्षी के जैसी प्लेन ग्रीन स्कर्ट विद हैवी वर्क क्रॉप टॉप के साथ लांग जैकिट को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप गॉर्जियस अंदाज में नजर आएंगी।
दिवाली पर यंग गर्ल्स कृति सेनन की जैसी रेड सिल्वर वर्क शरारा बिकिनी कट क्रॉप टॉप और फ्लेयर लांग श्रग से खुद को हॉट लुक दे सकती हैं।
माधुरी दीक्षित येलो कलर की गोटा वर्क इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में प्रिटी लग रही हैं। एक्ट्रेस के जैसी ड्रेस किसी भी उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं।
नूपुर सेनन लाइट और डार्क ग्रीन डबल शेड प्लाजो सेट में ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। इसके साथ थ्रेड वर्क ब्लाउज पफ स्लीव्स श्रग पेयर किया गया है।
दिवाली के लिए एहसास चन्ना की तरह आप भी मिरर वर्क इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में एकदम हुस्न की मल्लिका नजर आएंगी। ऐसी ड्रेसेस आपके लुक को स्टाइलिश बनाती हैं।
यदि आप इंडियन में कुछ वेस्टर्न टच देना चाहती हैं, तो नुसरत की तरह प्लेन ब्लैक गरारा वर्क वाला क्रॉप टॉप और मैचिंग शॉर्ट श्रग ट्राई करें।
रवीना टंडन के जैसी सिंपल सोबर पिंक मिरर वर्क साटन स्कर्ट, क्रॉप टॉप विद लांग कॉलर स्टाइल श्रग को पहनकर आप भी खूबसूरत दिख सकती हैं।
All Photo Credit : Instagram