शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी पटाखा, ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन्‍स


By Priyam Kumari12, Nov 2024 10:38 AMjagran.com

ब्लाउज डिजाइन से निखारे लुक

शादी के फंक्शन्स में परफेक्ट दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है और इसके लिए ब्लाउज डिजाइन एक अहम भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सगाई हो, मेहंदी, हल्दी या रिसेप्शन, सही ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को निखार सकता है।

पहनें ये ब्लाउज डिजाइन्‍स

आजकल साड़ी का ट्रेंड काफी ज्यादा है। महिलाएं साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज के डिजाइन पर ज्यादा फोकस करती हैं। आइए देखते हैं कि यहां कुछ ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइन्स, जिन्हें आप शादी के हर फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।

ट्राई करें बो ब्लाउज

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो बो ब्लाउज डिजाइन आपके लिए एकदम बेस्ट है। इस फोटो में जाह्नवी कपूर ने ऑरेंज फ्लोरल साड़ी के साथ बो ब्लाउज कैरी किया हुआ है। अगर आपको रिवीलिंग ब्लाउज पसंद नहीं है, तो आप यह ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं।

कोटी ब्लाउज से छिपाएं अपना पेट

अगर आप ब्लाउज पहनते वक्त पेट दिखाना नहीं चाहती हैं, तो माधुरी दीक्षित का ये ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इस फोटो में माधुरी ने कोटी ब्लाउज पहना हुआ है। यह डिजाइन आजकल काफी ट्रेडिंग में है।

फुल स्लीव ब्लाउज में दिखेंगी स्टाइलिश

गोल्डन कलर एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। काफी महिलाएं फुल स्लीव ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। आप भी कृति सेनन के इस ब्लाउज डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं, जिससे आप स्टाइलिश दिखेंगी।

बैकलेस ब्लाउज में दीपिका का कातील लुक

अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण की इस तरह के ब्लाउज को पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने बैकलेस पहना हुआ है, जो काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने का काम कर रहा है।

डिप नेक में तेजा का कहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की हॉटनेस के लोग काफी दीवाने हैं। साथ ही, उनका ये साड़ी और ब्लाउज डिजाइन लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। तेजस्वी ने ब्लैक साड़ी के साथ डिप नेक ब्लाउज पहना हुआ है, जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज के डिजाइन की तलाश में हैं, तो शिल्पा शेट्टी के इस बोल्ड लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी के साथ व्हाइट ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया हुआ है। साथ ही, फैंस उनके फिटनेस के काफी कायल हैं।

आप भी इन ब्लाउज लुक को ट्राई करके महफिल की जान बन सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ