शादियों में ज्यादातर लड़कियां हल्की और अट्रैक्टिव साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। इस तरह की साड़ियां फिगर को जबरदस्त शेप देती हैं। आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के मैटेलिक साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप कॉपी कर सकती हैं।
इस शिमरी मैटेलिक साड़ी में जाह्नवी कपूर अट्रैक्टिव लग रही हैं। यंग गर्ल्स इस साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
एक्ट्रेस की यह मिरर वर्क गोल्डन टिश्यू साड़ी क्लासी लुक दे रही है। आप इसे डार्क मेकअप के साथ फ्रेंड की कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं।
इस डिजाइनर मैटेलिक साड़ी में एक्ट्रेस खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। यंग गर्ल्स लूज बन हेयर स्टाइल के साथ इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
सुहाना ने अट्रैक्टिव ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल किया है। यह साड़ी आजकल ट्रेंड में है। आप त्यौहार या शादी में सुहाना के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
Rashmika की यह मैटेलिक ग्रीन साड़ी को लड़कियां कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप फिगर को अच्छे से फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Karishma की इस साड़ी को आप किसी भी फंक्शन में पहनकर अट्रैक्टिव लुक के सकती हैं। यह साड़ी पतली लकड़ियों की फिगर को हाइलाइट करेगी।
एक्ट्रेसेज की इन मैटेलिक साड़ियों को आप पहनकर क्लासी लुक कैरी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram