77 की इस हसीना ने इन फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर किया राज


By Priyam Kumari05, Jul 2025 07:00 AMjagran.com

इंडस्ट्री की वरिष्ठ अभिनेत्री

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेत्रियों की बात हो और एक्ट्रेस मुमताज का नाम न शामिल हो, ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने सिनेमा जगत में खास पहचान बनाई।

Mumtaz का करियर

कमाल के फिल्मी करियर के दम पर मुमताज ने सिनेमा जगत में जगह बनाई है। एक्ट्रेस ने लगातार 4 दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया है।

Mumtaz की हिट फिल्में

एक्ट्रेस मुमताज 77 की उम्र में भी खूबसूरत लगती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के फिल्मों पर।

You may also like
ये हैं भोजपुरी के फेमस सुपरस्टार, इन फिल्मों से मिली खूब पहचान
'इस बार कपड़ों की वजह से नहीं...'The Traitors की विनर Uorfi Javed को क्यों मिल र

खिलौना फिल्म

1970 में रिलीज हुई फिल्म खिलौना में मुमताज ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसमें एक्ट्रेस राजेश खन्ना के साथ नजर आईं।

दो रास्ते फिल्म

मुमताज और राजेश खन्ना की साल 1969 में आई फिल्म दो रास्ते सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इसमें दोनों की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों पर राज किया।

आप की कसम फिल्म

फिल्म आप की कसम में मुमताज ने सुनीता के रोल में नजर आईं। इस फिल्म में भी एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना के साथ काम किया है।

अपना देश फिल्म

राजेश खन्ना और मुमताज ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। 1972 की फिल्म अपना देश में एक बार फिर साथ नजर आएं।

लोफर फिल्म

1973 में रिलीज हुई रोमांस और थ्रिलर फिल्म लोफर में मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ दिखाई दीं। इसमें ओम प्रकाश, कमल दीप और केष्टो मुखर्जी भी नजर आएं।

मुमताज से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & IMDB