Abhishek Kumar की Ex की अदाएं देख हो जाएगी घायल


By Akshara Verma24, Jul 2025 08:00 AMjagran.com

Isha के क्लासी आउटफिट्स

टी.वी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस Isha Malviya आजकल सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस अपने वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट्स में बेमिसाल की लगती हैं। आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस के आउटफिट्स पर।

स्टाइलिश नेट ड्रेस

एक्ट्रेस ने शिमरी और हैवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लेजर के साथ नेट प्लाजो को स्टाइल किया है, जो काफी रॉयल लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स शादी में ग्लैमरस लुक के लिए इसे कैरी कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी

महिलाएं एक्ट्रेस की इस डिजाइनर सिल्क साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ वियर कर सकती हैं। साथ ही, लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप बोल्ड मेकअप ट्राई करें।

पर्ल ब्लाउज

एक्ट्रेस ने व्हाइट डिजाइनर साड़ी के साथ पर्ल वर्क का ब्लाउज स्टाइल किया है, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। पार्टी में गॉर्जियस लुक के लिए यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।

ब्लेजर लुक

एक्ट्रेस ने क्लासी ब्लेजर के साथ लॉन्ग और फ्लोरल स्कर्ट स्टाइल किया है, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। शादी या फंक्शन में आप इसे मेसी बन के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस

बर्थडे पार्टी में हॉट और सेसी लुक के लिए एक्ट्रेस की ड्रेस एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। बोल्ड मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल लुक में चार चांद लगा देंगे।

वर्क साड़ी

शादी में हाइलाइट होने के लिए आप एक्ट्रेस की इस वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, एक्ट्रेस इस लुक में बेहद कमाल की लग रही है।

अनारकली सूट

एक्ट्रेस रेड शिमरी और हैवी अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। घर के फंक्शन में सबके होश उड़ाने के लिए आप इसे बोल्ड मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।

वेस्टर्न और एथनिक में गॉर्जियस लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@isha__malviya)