Aashna Shroff के स्टाइलिश ब्लाउज करें ट्राई, पार्टी में दिखेंगी खास


By Akshara Verma04, Jan 2025 07:53 PMjagran.com

अरमान मालिक की स्टाइलिश पत्नी Aashna Shroff

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मालिक की पत्नी Aashna Shroff अपने एथनिक लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के ट्रेंडी डिजाइन वाले ब्लाउज लेकर आए हैं, जिससे पहनकर आप एकदम हुस्न परी जैसी लगेंगी।

ब्लेजर के साथ स्टाइलिश ब्लाउज

एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की स्कर्ट के साथ रेड दीप नेक ब्लाउज और उसके ऊपर एंब्रॉयडरी शॉर्ट ब्लेजर को स्टाइल किया हुआ हैं। सर्दियों के मौसम की पार्टी में यंग गर्ल्स इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं, जिससे ठंड भी नहीं लगेगी।

राउंड नेक ब्लाउज

आप अपनी प्लेन साड़ी के साथ एक्ट्रेस जैसा राउंड नेक वाले डिजाइनर ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। ये देखने में सुंदर लग रहा है।

कोर्सेट ब्लाउज

कॉर्सेट ब्लाउज का फैशन ट्रेंड में है। इस तरह के ब्लाउज यंग गर्ल्स पर खूबसूरत लगते हैं। आप भी ऐसे डिजाइनर कॉस्ट ब्लाउज को रात की पार्टी में पहनकर गॉर्जियस लुक ले सकती हैं।

ट्यूब ब्लाउज

ऑरेंज कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बवाल लग रही हैं। उन्होंने ट्यूब ब्लाउज को खुले बालों वाले हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया हुआ है, जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। आप कर्ली हेयर स्टाइल के साथ ब्लाउज के लुक को एलिगेंट लुक दे सकती हैं।

डीप वी नेक ब्लाउज

आजकल लड़कियां वी नेक डिजाइन के ब्लाउज पहनना बेहद पसंद करती हैं। ऐसे ब्लाउज को साड़ी, लहंगे और लेदर जींस-कोट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

हैवी जरदोजी वर्क ब्लाउज

इस ब्लाउज में Aashna Shroff काफी ग्लैमरस लग रही हैं। शादियों में आप इस तरह के ब्लाउज को हैवी लहंगे के साथ स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। बन हेयर स्टाइल ब्लाउज की शोभा में चार चांद लगा देगा।

स्क्वायर नेक ब्लाउज

प्लाजो और श्रृग ड्रेस में एक्ट्रेस स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने पिंक कलर के प्लाजो के साथ स्क्वायर नेक ब्लाउज को कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए आप इन ब्लाउज डिजाइन्स को जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@aashnashroff)