आक के पौधे में गणेश जी का वास माना जाता है, यह बहुत पवित्र पौधा माना जाता है, इसके कुछ उपाय करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है।
आक के फूल शिव जी को बहुत प्रिय होते हैं, इनको शिव जी को अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आक के फूलों के कुछ उपायों के बारे में बात करेंगे।
कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके लिए बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करते समय आक के 5 फूल और मोदक अर्पित करें, ऐसा करने से बुध की स्थिति मजबूत होती है।
कई बार काम के बोझ के चलते या अन्य कारणों से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जो कई परेशानियों का कारण बनती है, ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी को आक के फूल अर्पित करें। इस उपाय को करने से जल्द ही तनाव से छुटकारा मिलेगा।
किसी गंभीर समस्या से परेशान हैं और लाभ नहीं मिल रहा है तो सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करें और 11 आक के फूल अर्पित करें, यह उपाय करने से शारीरिक समस्या दूर होगी और शिव जी की कृपा प्राप्त होगी।
अगर धन संबंधी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो घर के मुख्य द्वार पर आक की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर लटका दें, ऐसा करने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
अगर घर में बिना वजह विवाद उत्पन्न होता रहता है तो इससे बचाव के लिए रवि पुष्य नक्षत्र में आक की जड़ को लाल कपड़े में लपेट लें और इसे घर में रख लें, ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और बेवजह होने वाले झगड़े नहीं होते हैं।
आक के फूलों के ये उपाय करने से जीवन में खुशहाली आती है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM