आजकल ट्रेंड में हैं Karisma Kapoor जैसे सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay12, May 2024 10:15 AMjagran.com

हिट अभिनेत्री करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप अभिनेत्री हैं। जिनकी फिल्मों से लेकर सांग्स के लाखों दीवाने थे। आज भी लोगों की जुबान पर उनके गाने छाए रहते हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन

आज अभिनेत्री अपनी सीरीज और ग्लैमरस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं। 49 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस हर ऑउटफिट में मॉडर्न लगती हैं।

करिश्मा कपूर ट्रेंडी सूट

आइये एक नजर डालते हैं करिश्मा कपूर के ट्रेंडी सलवार-सूट पर। जो कि आजकल काफी ट्रेंड में छाए हुए हैं। इन्हें किसी भी उम्र में पहना जा सकता है।

मिरर वर्क सूट

व्हाइट कलर के अनारकली मिरर वर्क सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये सूट हर उम्र की महिलाओं पर जचेगा।

हैवी वर्क शरारा सूट

रेड कलर के हैवी वर्क शरारा सूट में करिश्मा कहर ढहा रही हैं। आजकल इस तरह के सूट काफी ट्रेंड में हैं।

चूड़ीदार वर्क सूट

अभिनेत्री का चूड़ीदार वर्क सूट भी काफी जंच रहा है। करिश्मा के इस स्टाइलिश लुक को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।

सिल्क आलिया कट सूट

इन दिनों आलिया कट सूट भी खूब फैशन में हैं। करिश्मा मेहंदी ग्रीन सिल्क आलिया कट सूट में ब्यूटीफुल लग रही हैं।

बनारसी फ्रंट कट सूट

इस वेडिंग सीजन आप करिश्मा के फ्रंट कट एम्ब्रॉयडरी वाले बनारसी सूट को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

ऐसे ही हसीनाओं के ट्रेंडिंग सूट डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ