90s ब्यूटी जूही चावला के 8 बेस्ट सलवार- सूट


By Shradha Upadhyay05, Dec 2023 07:02 PMjagran.com

90s ब्यूटी जूही चावला

जूही चावला 90 के दशक की हिट अभिनेत्री हैं। जो कि आज अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं।

जूही का एथनिक लुक में जलवा

जूही वैसे तो अपने हर लुक में कहर ढाती हैं। लेकिन डीवा के इंडियन लुक में अलग ही जलवा देखने को मिलता है।

जूही शानदार सलवार-सूट कलेक्शन

आज हम आपको जूही चावला के सलवार-सूट का शानदार कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें किसी भी एज ग्रुप के लोग कैरी कर सकते हैं।

चूड़ीदार ब्लैक सूट

हाल में जूही ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक कलर के कढ़ाई वर्क चूड़ीदार सूट में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है।

अनारकली सिल्क सूट

इस ब्लू पिंक कॉम्बिनेशन वाले अनारकली सिल्क सूट में एक्ट्रेस एकदम रॉयल लुक में नजर आ रही हैं।

हैवी पेंट सूट

वेडिंग के किसी भी छोटे फंक्शन में आप भी जूही की तरह पिंक, येलो और रेड कलर सूट लुक में खुद को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

फ्लेयर शरारा सूट

इन दिनों शरारा सूट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप भी डीवा के पर्पल फ्लेयर शरारा सूट लुक को कॉपी कर सकती हैं।

स्कर्ट सूट लुक

अभिनेत्री का पिंक थ्रेड वर्क स्कर्ट सूट लुक बेहद प्रिटी लग रहा है। ऐसे ने आप इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ