'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू का किरदार निभाने वाली मालविका राज आज काफी बड़ी हो गई हैं।
मासूम सी दिखने वाली 30 साल की मालविका अब काफी हॉट हो गई हैं। और अक्सर अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर बवाल मचाए रहती हैं।
हाल में मालविका राज ने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा संग गोवा में शादी की है। डीवा दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आई। एक्ट्रेस ने लहंगे की मैचिंग का खूबसूरत सा नेकपीस कैरी किया था।
आज हम आपको अभिनेत्री के ट्रेंडी नेकपीस का कलेक्शन दिखाने जा रहे है। जिनसे ब्राइडल इस वेडिंग सीजन आइडिया ले सकती हैं।
इस स्टोन और रेड बीड्स कुंदन चोकर नेकपीस में डीवा काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
इस जाल डिजाइन वाले अमेरिकन डायमंड हेवी नेकपीस में मालविका काफी एलिगेंट नजर आ रही हैं।
ब्राइडल लहंगो के साथ इस तरह के हेवी पर्ल विद कुंदन नैकलेस काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
आप अपने लहंगे की मैचिंग का सिल्वर स्टोन विद कलरफुल बीड्स नेकपीस भी ट्राई कर सकती हैं।