'90s ब्यूटी'रानी मुखर्जी के 10 बेस्ट साड़ी लुक्स


By Shradha Upadhyay19, Oct 2023 02:40 PMjagran.com

27 साल पूरे

हाल में 90 के दशक की शानदार हसीना रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री में अपने 27 सालों का बेहतरीन सफर पूरा किया है।

90s ब्यूटी

45 साल की रानी ने अपने इस सफर के दौरान कई शानदार फिल्में और गाने दिए हैं। जो कि आजतक लोगो के जेहन में जिंदा हैं। रानी ने अपना करियर साल 1997 में आई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से की थी।

बेस्ट साड़ी लुक्स

आज हम आपको रानी मुखर्जी के बेस्ट साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी त्यौहार पर पहन सकती हैं।

बनारसी साड़ी

एक्ट्रेस इस रेड कलर की जरी वर्क वाली बनारसी साड़ी बालों में बन बनाए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। करवाचौथ के लिए ये लुक परफेक्ट है।

ब्लैक लुक

रानी इस ब्लैक कलर की व्हाइट डॉट वाली साड़ी डिजाइनर साड़ी में स्टाइलिश लग रही हैं। एक्ट्रेस की साड़ी के पल्लू पर 'मां' लिखा हुआ है।

कांजीवरम साड़ी

इस गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में रानी मुखर्जी एकदम रॉयल लुक दे रही हैं। दिवाली पर आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

कॉटन सिल्क

कॉटन सिल्क साड़ियां भी फेस्टिवल्स पर काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। डीवा का ये ग्रीन और ब्लू कोम्बिनेशन साड़ी लुक गॉर्जियस है।

व्हाइट लुक

व्हाइट कलर की काफी यूनिक और स्मार्ट लुक देता है। एक्ट्रेस इस व्हाइट रंग की ब्लैक स्ट्रिप बॉर्डर साड़ी शिमरी ब्लाउज को बेहतरीन लग रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ