समर में स्टाइल करें Karisma Kapoor जैसे लेटेस्ट सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay24, May 2024 11:00 PMjagran.com

90s हिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर 90 के दशक की हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। जो कि उस जमाने में अपनी शानदार फिल्मों और सांग्स से फैंस दीवाना बना चुकी हैं। आज भी फैंस की जुबान पर उनके गाने छाए रहते हैं।

एज इन नंबर

49 साल की उम्र में अभिनेत्री अपने स्टाइलिश लुक्स से उम्र को मात देती नजर आती हैं। अपने हर लुक में डीवा बोल्ड नजर आती हैं।

करिश्मा कपूर लेटेस्ट सूट

अपने हर ऑउटफिट में कहर ढाने वाली करिश्मा कपूर के आज हम आपको लेटेस्ट सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप इस समर सीजन स्टाइल कर सकती हैं।

कॉटन अनारकली सूट

इस समर सीजन आप एक्ट्रेस के लाइट कलर कॉटन अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

रेयॉन पेंट सेट

करिश्मा कपूर के मरून ब्लॉक प्रिंट पेंट सेट को आप गर्मी के मौसम में ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट हर एज ग्रुप पर खिलते हैं।

क्रैप आलिया कट सूट

गर्मियों में यदि किसी फंक्शन में जाना है। तो आप एक्ट्रेस के ग्रीन क्रैप फैब्रिक आलिया कट सूट को स्टाइल कर सकती हैं।

चिकनकारी सूट

व्हाइट कलर का चिकनकारी कुर्ती सेट गर्मियों के लिए बेस्ट है। आजकल ऐसे सूट काफी चलन में भी हैं। ऐसे में आप इससे आइडिया ले सकती हैं।

सिल्क प्लाजो सूट

करिश्मा कपूर ब्राउन कलर के सिल्क प्लाजो सूट कॉलर कुर्ती में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। ये आपको कुछ डिफरेंट और यूनिक लुक देगा।

ऐसे ही समर परफेक्ट सूट डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ