55 की Bhagyashree ऐसे रखती हैं अपनी फिटनेस और स्किन का ख्याल


By Shradha Upadhyay28, May 2024 10:00 AMjagran.com

90s ब्यूटी भाग्यश्री

भाग्यश्री 90 के दशक की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि आज भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचाए रहती हैं।

उम्र को मात

अभिनेत्री 55 साल की उम्र में अपनी फिट बॉडी को ग्लैमरस अंदाज से उम्र को मात देती हैं। भाग्यश्री का हर लुक बिंदास होता है। जिसका हर कोई दीवाना हो जाता है।

इंस्पिरेशन वीडियोज

इसके साथ ही डीवा एक्टिंग से दूर सोशल मीडिया के जरिये फैंस को फिटनेस और हेल्दी फूड और स्किन केयर टिप्स वीडियोज से इंस्पायर करती नजर आती हैं।

स्किन केयर टिप्स और फिटनेस

आज हम आपको उनकी फिटनेस का राज और कैसे इस उम्र में भी वो अपनी स्किन की देखभाल करती हैं। ये बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप भी फॉलो कर सकते हैं।

रोजाना योगा/वर्कआउट

55 साल की उम्र में भी भाग्यश्री अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रहती हैं। डीवा रोजाना योगा और जिम या घर पर ही वर्कआउट करती हैं।

डाइट को लेकर सतर्क

इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं। अपनी रोज की डाइट में वो फ्रूट्स, जूस, हरी सब्जियां और नट्स जरूर शामिल करती हैं। इससे वो एकदम फिट नजर आती हैं।

ग्लोइंग स्किन सीक्रेट

भाग्यश्री अपनी स्किन पर घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। वो घर के बने फेस पैक यूज करती हैं। जिसमें वो ओट्स, शहद और कच्चे दूध, बेसन, दूध और मुल्तानी मिटटी से बने फेसपैक लगाती हैं।

फेस आइसिंग

अभिनेत्री फेस पर फेस आइसिंग जरूर करती हैं। इससे उनके चेहरे पर झुर्रियां कम होती हैं। और स्किन ग्लो करने लगती है।

ऐसे ही स्किन केयर और फिटनेस टिप्स के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ