72 साल की Zeenat Aman उस जमाने में दिखती थीं बेहद हॉट


By Shradha Upadhyay08, May 2024 06:00 PMjagran.com

80s एक्ट्रेस जीनत अमान

जीनत अमान 80 के दशक की हिट अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों और गानों से फैंस का दिल जीता।

जीनत अमान स्टाइलिश अंदाज

72 साल की जीनत अमान उस जमाने से लेकर आज भी बेहद स्टाइलिश दिखती हैं। सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स फैंस के बीच साझा करती नजर आती हैं।

कई बड़े हीरो संग काम

अभिनेत्री कई बड़े हीरो संग नजर आ चुकी हैं। जीनत ने सत्यम शिवम् सुंदरम, डॉन, हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात और लावारिश जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता।

जीनत अमान हॉट लुक्स

एक्ट्र्रेस उस जमाने में बेहद हॉट नजर आती थीं। कई फिल्मों में उनके हॉट और बोल्ड लुक्स के आज भी फैंस दीवाने हैं। आइये देखें जीनत अमान की हॉट तस्वीरें।

सत्यम शिवम सुंदरम

यह तस्वीर साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यम शिवम् सुंदरम' में एक सीन की है। जिसमें आप जीनत अमान जी का बोल्ड लुक दे सकते हैं।

जीनत अमान-देवानंद

जीनत अमान और देवानंद ने साथ में कई फिल्में की हैं। यह उनकी किसी एक फिल्म की फोटो है। जिसमें आप एक्ट्रेस का हॉट बिकिनी लुक देख सकते हैं।

अमिताभ-जीनत अमान

इस फोटो में जीनत अमान अमिताभ बच्चन की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। डीपनैक ड्रेस में डीवा काफी किलर लग रही हैं।

जीनत अमान ग्लैमरस

ऐसे में आपको अभिनेत्री की इन हॉट तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। कि डीवा अपने जमाने में कहर ढाती थीं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ