चमकती त्वचा के लिए इन 8 तरीकों से लगाएं गुलाब जल


By Akshara Verma18, Jan 2025 12:29 PMjagran.com

चमकदार त्वचा के लिए गुलाब जल

गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाने में मदद करता है। काफी लोग स्किन केयर और बालों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल सालो से करते आ रहे है। आप भी स्किन को चमकाने और अट्रैक्टिव लुक के लिए हमारे बताए गए इन 8 तरीकों से गुलाब जल का उपयोग करें।

मेकअप सेटिंग स्प्रे

मेकअप के बाद बाजारों में आने वाले सेटिंग स्प्रे की जगह आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको चेहरे पर नेचुरली चमक और शाइन देगा।

गुलाब जल टोनर

गुलाब जल को आप टोनर के रूप में उपयोग कर सकते हैं। यह चेहरे के छोटे पोर्स को कम करने में मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा को फ्रेश फील करवाता है। आप रोज सुबह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

मॉइश्चराइजर के रूप में इस्तेमाल

गुलाब जल चेहरे को हाइड्रेट करता है, जो त्वचा पर चमक लाता है। आप इसे अपनी पसंद की क्रीम लगाने के बाद हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं।

फेशियल मिस्ट

ज्यादातर लड़कियां और एक्ट्रेस अपने चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए बार बार फेशियल मिस्ट को लगाना पसंद करती हैं।

नींबू और गुलाब जल पैक

नींबू में ब्लीचिंग का गुण पाया जाता है, जो चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता हैं। इसे बनाने के लिए गुलाब जल में नींबू 3-4 चार बूंद डालें और चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें।

गुलाब जल और एलोवेरा जेल पैक

गुलाब जल और एलोवेरा जेल दोनों ही चेहरे को ठंडक देते है। आप इस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। सोने से पहले पैक को लगाएं। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट के साथ-साथ चमकदार भी बनाएगा।

गुलाब जल और दही का पैक

गुलाब जल और दही के पैक को चेहरे पर लगाने से त्वचा को काफी स्मूथ, मुलायम और शाइनी दिखने लगती है। आप इसे हफ्ते में 2 बार लगा लगा सकती हैं।

गुलाब जल और शहद का पैक

गुलाब जल और शहद चेहरे के ग्लो के लिए फायदेमंद होता है। आप इस पैक को हफ्ते में 1 बार 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें फिर गुनगुने पानी से मुंह को धो लें। यह आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik