दिल के दौरे की जड़ हैं ये रोज़ खाए जाने वालीं 8 चीज़ें


By Ruhee Parvez15, Jul 2022 04:56 PMjagran.com

तले हुए खाने से बनाएं दूरी

सैचुरेटेड और ट्रांस फैट्स ब्लड में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाते हैं। इसलिए अपनी डाइट से तले-भुने खाने को शामिल न करें।

प्रोसेस्ड मीट से करें तौबा

हॉट डॉग्ज़, सॉसेज और सलामी जैसे प्रोसेस्ड फूड्स ब्लड प्रेशर बढ़ा कर हार्ट अटैक का जोखिम भी बढ़ाते हैं।

चीनी से भरे बेक्ड फूड्स

दिल को जवान रखने के लिए मीठी चीज़ों से भी दूरी बनानी होगी, क्योंकि इसमें मौजूद सैचुरेटेड फैट्स और रिफाइन्ड शुगर ब्लड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाते हैं।

नमक वाले नट्स और स्नैक्स

नट्स पोषण से भरपूर होते हैं, लेकिन नमक युक्त नट्स की जगह बिना नमक वाले नट्स का सेवन बेहतर होगा

सोडा में भी होती है चीनी

सोडा चीनी से भरा होता है, जो ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ाने का काम करता है। जिससे दिल की समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

क्रीम और सॉस को कम करें

सलाद ड्रेसिंग और केचअप स्वाद में भले ही मीठे न लगें, लेकिन इनमें मौजूद चीनी आपका ब्लड शुगर स्तर बढ़ा देती हैं।

चॉकलेट भी करती है नुकसान

दूध वाली चॉकलेट की जगह डार्क चॉकलेट खाएं। मिल्क चॉकलेट में डार्क चॉकलेट की तुलना ज़्यादा शुगर और फैट्स होते हैं।

ज़रूरत से ज़्यादा शराब का सेवन

शराब भी सोडे की तरह आपकी धमनियों पर दबाव डालती है, जिससे आपका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर स्तर बढ़ता है।