अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और स्टाइलिश आउटफिट के लिए तो काफी मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेलेब्स अपने असल नाम से ज्यादा निक नेम्स से पहचाने जाते हैं। आज हम आपको ऐसे 8 सेलिब्रिटीज के निक नेम के बारे में बताने जा रहे हैं।
ऐश्वर्या अपने नाम से ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस को उनके भतीजे ‘गुल्लू मामी’ के नाम से बुलाते हैं।
बचपन में अभिनेत्री के परिवार ने प्रियंका चोपड़ा का नाम ‘मिथु’ रखा था, लेकिन वह अपना नाम बोल नहीं पाती थीं। इसी वजह से एक्ट्रेस के परिवार ने प्रियंका का नाम ‘मिथु’ से ‘मिमी’ रखा था।
एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि बचपन में जब वो मोटी थी, तो उनके दोस्तों ने उनका काम ‘आलू’ रखा था। आज तक भी आलिया के दोस्त उन्हें ‘आलू’ कहकर बुलाते हैं।
2014 में आई फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने अपने निक नेम के बारे में बताया था। वरुण धवन के पापा उन्हें प्यार से ‘पप्पू’ कहकर बुलाते हैं।
अभिनेता को उनकी दीदी ने ‘डुग्गू’ नाम का निक नेम दिया, जिससे वह आज भी फेमस हैं। उनकी दीदी ने यह नाम अपने पिता राकेश रोशन के निक नेम के आधार पर दिया था।
बॉलीवुड सेलेब्स के निक नेम्स की लिस्ट में रणबीर कपूर का भी नाम शामिल हैं। रणबीर को प्यार से सब ‘रेमंड’ कहकर बुलाते हैं। एक्टर को यह नाम उनकी मम्मी ने दिया था।
कपूर खानदान में काफी लोगों के अलग-अलग और फेमस निक नेम्स हैं, उन्हीं में से एक है अर्जुन कपूर जिनको उनके दोस्तों ने प्यार से ‘फुबू’ नाम दिया।
बॉलीवुड के खिलाड़ी का निक नेम काफी फेमस हैं। उन्हें सभी लोग प्यार से ‘राजू’ कहकर बुलाते हैं।
बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@saratendulkar)