महिलाओं में हार्ट अटैक के 7 लक्षण


By Priyam Kumari01, Sep 2025 01:22 PMjagran.com

हार्ट अटैक के क्या लक्षण होते हैं?

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अक्सर पुरुषों से अलग होते हैं। इन्हें समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है, वरना खतरा बढ़ सकता है। आइए जानते हैं महिलाओं में हार्ट अटैक के 7 लक्षण।

सीने में हल्का दबाव या दर्द

महिलाओं में हमेशा सीने में तेज दर्द नहीं होता, बल्कि हल्का दबाव, जलन या कसाव भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।

सांस लेने में तकलीफ

सांस फूलना या भारीपन महसूस होना महिलाओं में हार्ट अटैक का आम लक्षण है। इसलिए इसका नजरअंदाज न करें।

असामान्य थकान

महिलाओं में बिना किसी कारण बार-बार थकान महसूस होना हार्ट प्रॉब्लम की ओर इशारा कर सकता है।

पीठ, गर्दन या जबड़े में दर्द

महिलाओं में हार्ट अटैक का अहम लक्षण सिर्फ सीने में नहीं, बल्कि पीठ, गर्दन, जबड़े और हाथों में भी दर्द महसूस हो सकता है।

मतली और उल्टी

कुछ महिलाओं को हार्ट अटैक के दौरान पेट खराब, उल्टी या अपच जैसी समस्या होती है। साथ ही, ये पाचन तंत्र को कमजोर करता है।

पसीना आना

महिलाओं में हार्ट अटैक का एक और अहम लक्षण ठंडा पसीना या अचानक बहुत ज्यादा पसीना आना भी चेतावनी हो सकती है।

चक्कर और बेहोशी

अचानक चक्कर आना, सिर भारी लगना या बेहोश हो जाना महिलाओं में हार्ट अटैक का गंभीर संकेत है।

इन लक्षणों को हल्के में न लें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और मेडिकल मदद लें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva