डेड स्किन चेहरे को डल और बेजान बना देती है। सही फेस पैक्स से इसे हटाकर त्वचा को निखारा जा सकता है। ऐसे में आप इन नेचुरल पैक ट्राई कर सकते हैं।
डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए 1 चम्मच बेसन में थोड़ी हल्दी और थोड़ा दूध मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। यह पैक त्वचा में नेचुरल चमक लाता है।
2 चम्मच दही में 1 चम्मच ओट्स मिलाकर पेस्ट बनाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और 15 मिनट बाद धो लें। यह डेड स्किन को हटाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।
चेहरे की रौनक बढ़ाने के लिए 1 चम्मच चावल का आटे में थोड़ी हल्दी और 2 चम्मच दही मिलाएं। इसे स्क्रब की तरह हल्के हाथों से मसाज करें।
1 चम्मच शहद में 3-4 बूंदें नींबू का रस मिलाएं। चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं। यह पैक त्वचा को डिटॉक्स करता है और टैनिंग कम करता है।
1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के बाद धो लें। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है।
1 पका हुआ केला + 1 चम्मच शहद मिक्स करें। चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। यह पैक चेहरे को मॉइस्चराइज करता है और डेड स्किन हटाता है।
टमाटर का रस और नींबू का रस स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका पैक बनाकर हल्के हाथों से मसाज करें । यह पैक त्वचा को ब्राइट बनाता है और डेड स्किन को हटाता है।
फेस पैक लगाने से पहले त्वचा साफ करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva