हर दुल्हन चाहती है कि उसके शादी के दिन का लुक परफेक्ट हो। इसके लिए मेकअप किट में कुछ खास चीजें होना बहुत जरूरी है। आइए जानें कौन-सी 7 चीजें आपकी ब्राइडल मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए।
मेकअप से पहले प्राइमर लगाना जरूरी है ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और स्किन स्मूद दिखे।
फाउंडेशन और कंसीलर दोनों प्रोडक्ट चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाकर एक फ्लॉलेस बेस देते हैं। अपने स्किन टोन से मैच करता शेड ही चुनें।
फाउंडेशन के बाद कॉम्पैक्ट या लूज पाउडर लगाने से मेकअप सेट रहता है और ऑयल कंट्रोल में मदद मिलती है।
ब्लश चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है, जबकि हाइलाइटर से गालों और नाक पर ब्राइट टच मिलता है।
आंखें हर दुल्हन का फोकस पॉइंट होती हैं। इसलिए आईशैडो के साथ मस्कारा लगाना न भूलें ताकि लुक और ड्रीमी लगे।
शादी के दिन मुस्कान सबसे खूबसूरत होती है, इसलिए लिपस्टिक लॉन्ग-लास्टिंग चुनें और लिपलाइनर से शेप डिफाइन करें।
मेकअप खत्म करने के बाद सेटिंग स्प्रे जरूर लगाएं ताकि पूरा दिन आपका लुक फ्रेश और ग्लोइंग बना रहे।
हर दुल्हन के पास अपने मेकअप किट में ये चीजें जरूर होने चाहिए। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva