बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिसमें एक्टर ने जबरदस्त रोल्स निभाए हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं परेश रावल की बेहतरीन भूमिकाओं पर।
फिल्म हेरा फेरी में परेश रावल ने बाबूराव गणपतराव आप्टे उर्फ बाबू भैया का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। साथ ही, आज भी उनके इस किरदार को लोग मजे से देखना पसंद करते हैं।
परेश रावल ने फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे में लंबोदर चाचा का रोल अदा किया, जो एक बिन बुलाए मेहमान होते हैं। यह एक्टर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
फिल्म ओएमजी में परेश रावल ने एक नास्तिक की भूमिका निभाई है, जिसमें उनका नाम कांजी लालजी मेहता होता है। इस फिल्म में परेश के साथ अक्षय कुमार साथ नजर आएं।
परेश रावल की बेहतरीन फिल्म चाची 420 में उन्होंने हरि लाल गोडसले का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।
महेश भट्ट की फिल्म सर में परेश रावल ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनका नाम वेलजी भाई था।
हंगामा मलयालम फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में परेश रावल ने राधेश्याम तिवारी का किरदार निभाया है। यह उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
वेलकम फिल्म में डॉ. घुंघरू का किरदार भी परेश रावल में निभाया था, जो फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था।
परेश रावल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb