'बाबूराव से डॉ. घुंघरू तक', Paresh Rawal के 7 यादगार रोल्स


By Priyam Kumari21, Apr 2025 07:00 AMjagran.com

Paresh Rawal की भूमिकाएं

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिसमें एक्टर ने जबरदस्त रोल्स निभाए हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं परेश रावल की बेहतरीन भूमिकाओं पर।

बाबूराव गणपतराव आप्टे- हेरा फेरी

फिल्म हेरा फेरी में परेश रावल ने बाबूराव गणपतराव आप्टे उर्फ बाबू भैया का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। साथ ही, आज भी उनके इस किरदार को लोग मजे से देखना पसंद करते हैं।

लंबोदर चाचा- अतिथि तुम कब जाओगे

परेश रावल ने फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे में लंबोदर चाचा का रोल अदा किया, जो एक बिन बुलाए मेहमान होते हैं। यह एक्टर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।

कांजी लालजी मेहता- ओएमजी! ओह माय गॉड

फिल्म ओएमजी में परेश रावल ने एक नास्तिक की भूमिका निभाई है, जिसमें उनका नाम कांजी लालजी मेहता होता है। इस फिल्म में परेश के साथ अक्षय कुमार साथ नजर आएं।

हरि लाल गोडसले- चाची 420

परेश रावल की बेहतरीन फिल्म चाची 420 में उन्होंने हरि लाल गोडसले का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।

वेलजी भाई- सर

महेश भट्ट की फिल्म सर में परेश रावल ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनका नाम वेलजी भाई था।

राधेश्याम तिवारी- हंगामा

हंगामा मलयालम फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में परेश रावल ने राधेश्याम तिवारी का किरदार निभाया है। यह उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है।

डॉ. घुंघरू- वेलकम

वेलकम फिल्म में डॉ. घुंघरू का किरदार भी परेश रावल में निभाया था, जो फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था।

परेश रावल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb