परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप लुक के लिए ट्राई करें ये 7 टिप्स


By Akshara Verma13, Feb 2025 04:39 PMjagran.com

7 टिप्स फॉर परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप

क्या आप भी परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप लुक चाहती हैं? अगर हां, तो इस स्टोरी को जरूर देखें। इस स्टोरी में हम आपको 7 मेकअप टिप्स बताने जा रहें हैं, जिससे आप घर बैठे शानदार मेकअप कर सकती हैं।

सही स्किनकेयर रूटीन अपनाएं

फ्लॉलेस मेकअप पाने के लिए सबसे पहले स्किन को साफ, मॉइस्चराइज और एक्सफोलिएट करना जरूरी होता हैं। ऐसा करने से आपका मेकअप हाइलाइट और लंबे समय तक रहता हैं।

प्राइमर का उपयोग करें

मेकअप को लंबे समय तक सेट रखने के लिए प्राइमर का उपयोग बेहद जरूरी है। यह आपकी त्वचा को स्मूथ और मेकअप को परफेक्ट बनाए रखने में मदद करता है।

फाउंडेशन का इस्तेमाल सही करें

आप अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन का चयन करें, ताकी मेकअप खराब न लगें। साथ ही इसे त्वचा पर अच्छे से ब्लेंड करना चाहिए, जिससे मेकअप एकदम नेचुरल लुक दे। फाउंडेशन आपके मेकअप को परफेक्ट दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कंसीलर का उपयोग करें

कंसीलर का इस्तेमाल डार्क सर्कल्स और पिगमेंटेशन को छिपाने के लिए किया जाता है। इसे लगाते हुए हमेशा हल्के हाथों से ब्लेंड करें, ताकि त्वचा पर कोई भी लकीर न दिखे और आपका मेकअप स्मूथ लगे।

ब्लश और हाइलाइटर

लड़कियों को ब्लश और हाइलाइटर लगाना बेहद पसंद होता है। यह चेहरे को चमकदार और सुंदर लुक देते है। हमेशा ध्यान रखें कि ब्लश को गालों पर और हाइलाइटर को चीकबोन्स पर लगाया जाता हैं, जिससे चेहरा शाइनी और अट्रैक्टिव लुक देता हैं।

आई मेकअप

आंखों का मेकअप एक ऐसा मेकअप होता है, जो पूरे मेकअप और आउटफिट को हाइलाइट करता है। सिंपल आई मेकअप के लिए आप सबसे पहले लाइनर और काजल को लगाए। यह आपकी आंखों को खूबसूरत लुक देंगे।

परफेक्ट लिपस्टिक

लिपस्टिक मेकअप को कंप्लीट करती है। लिपस्टिक लगाते हुए अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए सबसे पहले लिप लाइनर का इस्तेमाल करें, फिर सेम कलर की लाइट लिपस्टिक को लिप्स पर लगाएं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik