ब्लाउज की स्लीव्स को बनाएं अट्रैक्टिव, ये 7 तरीके आएंगे काम


By Akshara Verma04, Jan 2025 09:00 AMjagran.com

ब्लाउज की स्लीव्स को बनाएं इन 7 तरीको से शानदार

ब्लाउज की स्लीव्स एक फैशन स्टेटमेंट की तरह होती हैं। आप इन्हें अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करके मॉडर्न लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। आज हम 7 ऐसे तरीके लेकर आए हैं, जिनका उपयोग अगर आप करेंगी, तो पार्टीज मे छा जाएंगी।

स्लीव्स में लगाएं लेस

अपने ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसकी स्लीव्स पर मैचिंग की लेस लगाएं, जिससे साड़ी को एलिगेंट लुक के साथ आपकी स्लीव्स स्टाइलिश लगेगी।

डिजाइनर नेट स्लीव्स

आप साड़ी के ब्लाउज की स्लीव्स में नेट के कपड़े को जोड़कर खूबसूरत स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

फुल स्लीव्स जोड़े

ब्लाउज में मैचिंग या कंट्रास्ट करने वाले फैब्रिक को जोड़कर लुक में चार चांद लगाएं। इससे आपका लुक रॉयल लगेगा।

स्टेप्स को जोड़े

ब्लाउज को खूबसूरत बनाने के लिए आप स्लीव्स की जगह टेलर से स्टेप्स को भी जुड़वां सकती हैं। पार्टी या शादी में ऐसे ब्लाउज आपकी पर्सनैलिटी को निखार कर दिखाएगा।

ब्लाउज की स्लीव्स को टॉप में बदले

आजकल एक्ट्रेस के ऐसे ब्लाउज ट्रेंड कर रहे है। आप भी ब्रालेट ब्लाउज के साथ ही शिमरी नेट को जोड़ कर टॉप बना सकती हैं, जो आपको पार्टी में गॉर्जियस लुक देगा।

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप अपनी स्लीव्स को साइड से कटआउट डिजाइन या कोल्ड शोल्डर डिजाइन में बदल सकती हैं। यह एक फैशनेबल लुक देगा।

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

बिना स्लीव के ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए उसके गले की पाइपिंग और लेस का बेहद ध्यान रखना चाहिए।

आप भी इन टिप्स से अपने सिंपल ब्लाउज को स्टाइलिश ब्लाउज में बदल सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram