दिवाली पर इन टिप्स की मदद से मिनटों में बांधे साड़ी


By Priyam Kumari17, Oct 2025 01:29 PMjagran.com

साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

दिवाली पर हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन साड़ी पहनने में वक्त और मेहनत दोनों लगती है। अगर आप चाहती हैं कि त्योहार के दिन कुछ ही मिनटों में साड़ी परफेक्ट तरीके से पहन लें, तो ये 7 आसान टिप्स आपके बहुत काम आएंगे।

पहले तय करें साड़ी का फैब्रिक

सिल्क या कॉटन साड़ी भारी होती है, जबकि जॉर्जेट और क्रेप साड़ी हल्की और संभालने में आसान होती है। जल्दी ड्रेपिंग के लिए हल्के फैब्रिक चुनें।

पेटीकोट और ब्लाउज फिट रखें

साड़ी पहनने से पहले पेटीकोट और ब्लाउज अच्छे से फिट हों, ताकि ड्रेपिंग के दौरान बार-बार एडजस्ट न करना पड़े।

सेफ्टी पिन का सही इस्तेमाल करें

साड़ी फिसले नहीं इसके लिए हर फोल्ड को सेफ्टी पिन से हल्के से पकड़ें। खासकर पल्लू पर 2–3 पिन जरूर लगाएं।

पहले से प्लीट्स बना लें

समय बचाने के लिए साड़ी की प्लीट्स पहले से बनाकर क्लिप से लगा लें। फिर बस टक करें और तैयार हो जाएं।

जूते और एक्सेसरी पहले तय करें

साड़ी पहनने से पहले ही तय कर लें कि कौन-सी हील्स और ज्वेलरी पहननी है, ताकि बाद में उतारने- पहनने में समय न लगे।

बेल्ट या कमरबंद का इस्तेमाल करें

फेस्टिव लुक को मॉडर्न टच देने के लिए साड़ी पर स्टाइलिश बेल्ट या कमरबंद पहनें। इससे ड्रेपिंग भी स्थिर रहती है।

प्रैक्टिस करें और कॉन्फिडेंट रहें

एक-दो बार पहले से ट्राई कर लें। जितनी प्रैक्टिस होगी, उतनी ही जल्दी और खूबसूरती से साड़ी बांध पाएंगी।

अगर आप बिल्कुल नई हैं, तो रेडी टू वियर साड़ी ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram