भारत में तेजी से बढ़ रहे ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में जल्दी पहचान ही सबसे बड़ा उपचार है। इसलिए, इन लक्षणों के बारे में जागरूक होना जरूरी है ताकि इनका जल्द पता लगाया जा सके।
यदि ब्रेस्ट या अंडरआर्म में कोई कठोर या दर्दरहित गांठ बनती है, जो कुछ दिनों में गायब नहीं होती, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।
यदि निप्पल अचानक अंदर की तरफ धंस जाए, तो इसे सामान्य बदलाव समझकर अनदेखा न करें।
एक ब्रेस्ट का आकार या शेप दूसरे से अलग दिखना, बिना किसी चोट या कारण के, गंभीर संकेत होता है।
दूध के अलावा खून या पीले रंग का तरल निकलना ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। इसे नजरअंदाज भूलकर भी न करें।
महीनों तक दर्द, जलन या भारीपन महसूस होना केवल सामान्य हार्मोनल बदलाव नहीं, बल्कि जांच का कारण हो सकता है।
त्वचा का लाल पड़ना, सूजन, रैशेज, या संतरे के छिलके जैसी बनावट दिखे तो यह चेतावनी हो सकती है।
कैंसर कभी-कभी लिम्फ नोड्स में फैलकर वहां सूजन पैदा कर देता है। यह लक्षण शुरू में आम दिखते हैं, लेकिन महत्वपूर्ण होते हैं।
महिलाएं इन लक्षणों से ब्रेस्ट कैंसर की जल्द पहचान करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva