Hair Mask: कॉफी से बनाएं ये 7 हेयर मास्क, बाल होंगे लंबे और शाइनी


By Akshara Verma28, Jan 2025 11:57 AMjagran.com

कॉफी से बने 7 हेयर मास्क

क्या आप जानते हैं कि कॉफी पीने के साथ बालों के लिए भी बेहद अच्छी मानी जाती है। यह बालों को हेल्दी, सॉफ्ट, मजबूत और शाइनी बनाती है। आज हम आपके लिए कुछ कॉफी हेयर मास्क लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं।

कॉफी और नारियल तेल हेयर मास्क

कॉफी में नारियल तेल को डालें और मंदी आंच पर दोनों चीजों को पकाएं। जब यह हल्का ठंडा हो जाए तब धीरे-धीरे इसे स्कैल्प और बालों पर लगाकर करीब 30 मिनट के लिए मालिश करें। यह मास्क बालों को मुलायम बनाएगा साथ ही चमक देगा।

कॉफी और दही हेयर मास्क

कॉफी और दही का हेयर मास्क बालों के लिए एक एक नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच दही मिलाएं। फिर, मास्क को 25-30 मिनट तक के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें। यह बालों को मुलायम और फ्रिज फ्री बनाएगा।

कॉफी और एलोवेरा हेयर मास्क

एलोवेरा स्किन के साथ-साथ बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। आप कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल को मिलकर स्कैल्प की मालिश करें। यह बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

कॉफी और अंडा हेयर मास्क

1 अंडा में 1 चम्मच कॉफी पाउडर को मिलाकर अच्छे से फेट लें। फिर, इस पैक को बालों में करीब 30 मिनट तक लगाकर रखें और साफ पानी से धो लें। यह मास्क आपके बालों को प्रोटीन और चमक प्रदान करेगा।

कॉफी और शहद हेयर मास्क

यह मास्क बालों को अच्छे से मुलायम और चमकदार बनाता है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच शहद को डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर, आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।

कॉफी और मेथी हेयर मास्क

मेथी बालों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले रात भर मेथी को भिगोकर रखें। फिर, इसे सुबह पीस लें और काफी के पाउडर को मिला लें। यह मास्क बालों को झड़ने से रोकता है।

कॉफी और केले का हेयर मास्क

क्या आप जानते हैं कि केला सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है? जी हां, केले का हेयर मास्क हमारे ड्राई बालों को पोषक तत्व प्रदान करता है। आप केले को कॉफी में मिलकर बालों पर अच्छे से लगाएं।

बालों को खूबसूरत, शाइनी और लंबे करने के लिए आप हमारे बताए गए इन हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik