करवाचौथ पर हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। इस खास मौके पर शादीशुदा महिलाएं 16 श्रृंगार करके पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। ऐसे में इन 7 ब्यूटी टिप्स को अपनाकर आप करवा चौथ पर खूबसूरत दिख सकती हैं।
करवाचौथ के व्रत में त्वचा ड्राई हो सकती है। दिनभर पर्याप्त पानी पिएं और नारियल पानी, फलों के जूस जैसे नेचुरल हाइड्रेटिंग ड्रिंक लें।
करवाचौथ पर दमकती त्वचा पाने के लिए फेस पर हल्का मॉइश्चराइजिंग मास्क लगाएं। एलोवेरा, दही या शहद का मास्क त्वचा को नमी देता है और ग्लो लाता है।
करवाचौथ पर नेचुरल और हल्का मेकअप करें। BB क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइजर हल्का आईलाइनर और मस्कारा न्यूड या हल्का गुलाबी लिपस्टिक लगाएं।
बालों पर हल्का हेयर ऑयल या सेरामाइड सीरम लगाएं। आप हल्की ब्रेड या साइड ट्विस्ट में हेयर स्टाइल करके फेस्टिव लुक पा सकते हैं।
चमकदार और बड़े दिखने वाली आंखों के लिए आईलाइनर का इस्तेमाल करें। वहीं, हल्के शिमर वाले आईशैडो से लुक को एन्हांस करें।
व्रत के दौरान स्ट्रेस और थकान त्वचा पर असर डालती है। हल्की स्ट्रेचिंग या मेडिटेशन करें और दिनभर फ्रेश रहें।
शानदार लुक के लिए हाथों को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें। हल्का नेल पेंट या पारंपरिक रॉज गोल्ड/न्यूड शेड लगाएं। अगर मेहंदी लगी हो, तो उसका कलर ज्यादा सुंदर दिखाई देगा।
करवाचौथ पर स्किन पर भारी मेकअप से बचें, ताकि ग्लो नेचुरल लगे। मेकअप से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva