घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जो पुरानी होने पर काम नहीं आतीं, इसलिए हम उन्हें फेंक देते हैं या किसी कोने में रख देते हैं।
आइए जानते हैं कि घर में बेकार पड़ी इन चीजों से कैसे कुछ नया और क्रिएटिव बनाया जा सकता है, आप टूटे हुए कप को नया लुक देकर घर को सजा सकते हैं।
अगर चाय का कप टूट गया है तो उसमें एक पौधा उगा लें और उसे आप घर आए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं। इसके अलावा आप उसे डाइनिंग टेबल पर रखकर सजा भी सकते हैं।
टूटे हुए कपों को अलग-अलग रस्सी में बांधकर डोर बेल की तरह लटका सकते हैं, इससे आपके घर को आकर्षक लुक मिलेगा।
टूटे कुपो को फेंकने के बजाय मोमबत्ती या दीया बनाने में इसका इस्तेमाल करें।
यदि आप कॉफी मग या चाय के कप का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप स्टडी टेबल को सजाने के लिए पेन होल्डर बना सकते हैं।