MCD का फुल फॉर्म Municipal Corporation of Delhi होता है।
MCD का काम जनता को सुविधाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य सुविधाएं, ई-रिक्शा, बाजारों का सफाई और ठेलों को लाइसेंस देना होता है।
इसके अतिरिक्त MCD का कार्य वाटर सप्लाई, ड्रेनेज सिस्टम मैनेजेंट, स्लम एरिया में डेवलपमेंट होता है।
MCD का यह कार्य भी होता है कि वह यह सुनिश्चित करे कि दिल्ली में इमारतों का निर्माण उसके द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार हो रहा है।
इसके अलावा MCD जन्म और मृत्यु का रिकॉर्ड और श्मशान घाट को चलाने के लिए भी जिम्मेदार है।
इसके अतिरिक्त MCD प्राइमरी स्कूलों का संचालन, सड़क, ओवर ब्रिज, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण और रखरखाव करना होता है।