हाथ कांपना इन बीमारियों का हो सकता है संकेत


By Priyam Kumari26, Jul 2025 03:00 PMjagran.com

हाथ के कांपने को न करें इग्नोर

हाथ कांपना, जिसे ट्रेलर भी कहा जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति के हाथ बिना किसी कारण कांपने लगता है। अब चाहे कोई भी उम्र हो।

हाथ कांपने से कौन-सी बीमारियां हो सकती हैं?

हाथ कांपना आम बात है, लेकिन ये समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, तो कई परेशानियों का संकेत भी हो सकता है। आइए जानते हैं यह किन बीमारियों का संकेत देते हैं।

पार्किंसन डिजीज

अगर हाथ लगातार कांपते हैं और साथ में मूवमेंट स्लो हो रहा है, तो ये न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हो सकता है।

स्ट्रेस या एंग्जायटी

ज्यादा तनाव या घबराहट के समय हाथों में कंपन आना आम लक्षण है। इसलिए इस बात को इग्नोर भूलकर भी न करें।

थायरॉयड असंतुलन

हाइपरथाइरॉयडिज्म के कारण भी हाथों में कंपन आ सकता है, खासकर जब शरीर एक्टिव मोड में हो।

कैफीन ओवरडोज

ज्यादा चाय-कॉफी पीने से नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है, जिससे हाथ कांप सकते हैं।

ब्लड शुगर लो होना

हाइपोग्लाइसीमिया यानी कम शुगर लेवल की स्थिति में हाथ कांपना एक सामान्य संकेत हो सकता है।

दवाइयों का साइड इफेक्ट

अगर आपके हाथ-पैर लगातार कांप रहे हैं, तो कुछ हाई डोज मेडिसिन्स या स्टेरॉयड से हाथों में अनियंत्रित कंपन हो सकता है।

हाथ-पैर कांपने को भूलकर भी न अनदेखा न करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुडे़ रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva