मसूर दाल में भरपूर प्रोटीन पाया जाता है, जो शरीर के साथ-साथ चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद होता हैं। जी हां, क्या आप जानते हैं कि यह आपके चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। आइए जानते हैं इससे बनने वाले फेस पैक के बारे में।
मसूर दाल चेहरे की झाइयां, दाग धब्बे, मुंहासे और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है। साथ ही, यह स्किन को मुलायम और हाइड्रेट करता है।
अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से परेशान हैं, तो मसूर दाल और दूध से बने इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करेगा।
मुल्तानी मिट्टी और शहद चेहरा को ठंडक देता है। अगर आप चेहरे पर हुई पिगमेंटेशन से परेशान हो चुकी हैं, तो इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर इस्तेमाल करें। यह क्लींजिंग का काम करेगा।
नारियल तेल आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आप चेहरे को हाइड्रेट और पिगमेंटेशन फ्री करने के लिए इस पैक का इस्तेमाल करें। यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है। साथ ही, अंदर तक पोषण देता है।
चावल का आटा चेहरे के लिए काफी लाभदायक होता है। आप इसे मसूर दाल के साथ मिलकर चेहरे पर लगा सकते हैं। यह स्किन के सारे दाग धब्बों को कम करने में मदद करेगा। साथ ही, चेहरे को फ्रेश और ग्लोइंग बनाएगा।
आप मसूर दाल में एलोवेरा जेल को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। एलोवेरा जेल स्किन को स्मूथ बनाने में मदद करता है। साथ ही, स्किन पर मौजूद सारी झाइयों को कम करता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरे चांद जैसा ग्लो करें, तो यह मसूर दाल से बना फेस पैक आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
चेहरे पर पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप मसूर दाल का इस्तेमाल करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik