महिलाओं को ये 6 खास फायदे पहुंचाता है केसर


By Ruhee Parvez08, Aug 2022 12:51 PMjagran.com

केसर के कई गुण

कई औषधीय गुणों से भरा केसर मूड को बेहतर और याददाश्त को मज़बूत बनाता है। ऐसा माना जाता है कि केसर का सेवन खासतौर से महिलाओं को लाभ पहुंचा सकता है।

मूड में सुधार और तनाव कम करता है

केसर को सनशाइन मसाला भी कहा जाता है। इसके पीछे इसका खूबसूरत रंग और मूड को ठीक करने का गुण है। यह हल्के से लेकर मध्यम तनाव के लक्षणों को कम भी कर सकता है।

कैंसर से लड़ने के गुण

केसर एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो कैंसर की कोशिकाओं को ख़त्म करने का काम करता है, वहीं स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचाता।

PMS के लक्षणों को कम करता है

केसर को खाने और सूंघने से PMS के लक्षणों में मदद मिल सकती है। जिसमें चिड़चिड़ापन, सिर दर्द, ज़्यादा भूख लगना, दर्द और बेचैनी शामिल है।

वज़न घटाने में मददगार

मील्स के बीच स्नैक्स खाना एक आम आदत है, जिससे वज़न बढ़ता है। रिसर्च के मुताबिक, केसर का सेवन आपकी भूख को कम कर सकता है, जिससे वज़न कंट्रोल में आता है।

दिल की बीमारी का ख़तरा होगा कम

कई शोध से पता चलता है कि केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो ब्लड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ रक्त वाहिकाओं और धमनियों को बंद होने से रोकते हैं।

ब्लड शुगर के स्तर को कम कर सकता है

टेस्ट-ट्यूब और चूहों पर हुए डायबिटीज़ के शोध में देखा गया है कि केसर रक्त शर्करा के स्तर को कम कर सकता है।

डायबिटीज से परेशान लोग इन चीजों का सेवन, कम होगी परेशानी