इन 6 आदतों को करें फॉलो, करवा चौथ तक घट जाएगा वजन


By Akanksha Jain05, Oct 2023 09:00 AMjagran.com

करवा चौथ

इस साल 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। अगर आपका वजन बढ़ गया और करवा चौथ तक वजन घटाना है तो ये 6 आदतों को आज से ही अपनाएं।

वजन कम

कई लोगों के लिए वजन बढ़ाना बहुत आसान बात है लेकिन वजन को कम करने में महीने मेहनत करना पड़ता है।

बैलेंस डाइट

अगर आप अपना वजन कम करना चाहती हैं तो आपको बैलेंस डाइट लेना चाहिए। आपके खाने में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा ज्यादा और फैट, कार्ब्स की मात्रा कम होना चाहिए। 

पोर्शन करें कम

जल्दी वजन घटाने के लिए खाना बंद करने की जरूरत नही है बल्कि खाने के पोर्शन को कम करना चाहिए। कम खाओ लेकिन अच्छा खाएं। 

पानी का सेवन

दिनभर शरीर को चुस्त करने के लिए पानी का सेवन बहुत जरूरी है। आप दिनभर में कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पिएं।

कम करें शुगर

अगर आपको मीठा ज्यादा पसंद है तो अपनी क्रेविंग को कम करें और मीठे से दूरियां बनानी शुरू कर दें।

एक्सरसाइज

वजन कम करने के लिए सिर्फ डाइट या फिर एक्सरसाइज करने से कुछ नहीं होता। आपको डाइट और एक्सरसाइज दोनों करना पड़ेगा।

स्ट्रेस मेंटेन

वजन को कम करने के लिए कम से कम 60 मिनट एक्सरसाइज और अपने स्ट्रेस को मेंटेन रखें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ