लिक्विड लिपस्टिक कैसे लगाते हैं?


By Priyam Kumari18, Mar 2025 07:00 PMjagran.com

लिक्विड लिपस्टिक के हैक्स

हर लड़की के लिए लिपस्टिक काफी अहम होता है। लिपस्टिक के बिना लुक अधूरा सा लगता है। लिपस्टिक चेहरे के नूर और खूबसूरती को बढ़ाने का भी काम करती है।

लिक्विड लिपस्टिक कैसे लगाएं?

अगर आप लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं और लुक को एकदम परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो इन टिप्स और ट्रिक्स को जरूर ट्राई करें।

होंठों को करें मॉइश्चराइज

परफेक्ट लिक्विड लिपस्टिक लगाने के लिए सबसे पहले होंठों को लिप बाम की मदद से मॉइश्चराइज करें। ध्यान रखें कि लिप बाम अच्छी क्वालिटी का ही हो, वरना होंठ खराब हो सकते हैं।

कंसीलर से बनाएं सही शेप

अगर आप पहली बार लिक्विड लिपस्टिक लगाने जा रही हैं, तो पहले होंठों को सही शेप देने के लिए कंसीलर या फाउंडेशन लगाएं। ऐसा करने से लिपस्टिक उभरकर नजर आएगी।

ब्रश को करें साफ

हमेशा लिपस्टिक लगाने से पहले ब्रश के किनारों पर लगी लिपस्टिक को अच्छी तरह से साफ कर लें, जिससे आपका शेप खराब न हो।

लिप लाइनर करें ट्राई

लिक्विड लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा लिप लाइनर का इस्तेमाल करें। ये होंठों को सही शेप और लिपस्टिक को फैलने नहीं देती है।

होंठों न करें मिक्स

ध्यान रखें कि लिक्विड लिपस्टिक लगाने के तुरंत बाद होंठों को आपस में न मिलाएं। ऐसा करने से लिपस्टिक एकदम परफेक्ट लगेगी।

होंठों को ब्लॉट करें

अगर आप अपनी लिपस्टिक को लॉन्ग-लास्टिंग बनाना चाहती हैं, तो लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर को होंठों के बीच में दबाकर ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। फिर दोबारा लिपस्टिक अप्लाई करें।

ब्यूटी और मेकअप से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva