गर्मी के मौसम में खाने का कम ही मन करता है। ऐसे में अगर चटनी साथ हो, तो खाने का मजा ही कुछ अलग होता है। भारतीय खाने में चटनी न शामिल हो, तो खाने का स्वाद ही अधूरा लगता है।
चटनी स्वाद ही नहीं, बल्कि पाचन के लिए भी फायदेमंद होती है। ऐसे में अगर आप गर्मियों में खाने का स्वाद बढ़ाना चाहते हैं, तो इन 6 चटपटी चटनियों को अपनी डाइट में शामिल करें।
गर्मी के सीजन में पुदीना की चटनी कमाल की लगती है। इसे आप दाल चावल या पराठे रोटी के साथ मजे से खा सकते हैं।
गर्मी के दिनों में इमली की चटनी बहुत रिफ्रेशिंग लगती है। यह स्वाद में काफी मीठी और खट्टी होती है। इसे भी आप अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।
खाने के साथ अगर टमाटर की चटनी खाई जाए तो मजा दोगुना हो जाता है। यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।
नारियल की चटनी बहुत टेस्टी होती है। यह खाने के स्वाद को बढ़ाने में मदद करेगा। इसलिए इसे आप रोजाना खाने के साथ सेवन करें।
धनिया की चटनी से आप खाने का स्वाद बढ़ा सकते हैं। वहीं, ये आसानी से बन जाती है और खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है।
गर्मी के मौसम में मार्केट में कच्चे आमों की भरमार होती है। ऐसे में आप इसकी स्वादिष्ट चटनी बनाकर अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
आप भी इन चटनी को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva