तेलुगु सिनेमा के एक्टर के 6 टॉप फिल्में


By Akshara Verma27, Mar 2025 11:00 AMjagran.com

Ram Charan की फिल्में

तेलुगु सिनेमा के फेमस प्रोड्यूसर और एक्टर का आज जन्मदिन है। आइए जानते है एक्टर की टॉप 6 फिल्मों के बारे।

RRR Movie

एक्टर की 2022 में आई एक्शन और एडवेंचर से भरी फिल्म में Rama Rao और Alia Bhatt ने भी जबरदस्त एक्टिंग की। IMDB पर फिल्म को 10 में से करीब 7.8 रेटिंग हासिल हुई।

Rangasthalam Movie

Ram Charan की 2018 में आई इस एक्शन और ड्रामा फिल्म में Samantha Ruth Prabhu ने भी काम किया है। फिल्म की जबरदस्त स्टोरी ने लोगों को दीवाना बनाया था।

Dhruva Movie

इस फिल्म को IMDb पर 10 में से करीब 7.7 रेटिंग हासिल हुई है। एक्टर ने फिल्म में एक पुलिस की भूमिका निभाई थी।

Bruce Lee - The Fighter Movie

फिल्म में एक्शन और कॉमेडी को लेकर लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और कीर्ति खरबंदा की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था।

Orange Movie

यह फिल्म तेलुगु सिनेमा की बेस्ट रोमांस फिल्मों में से एक है। फिल्म में Genelia और Ram Charan ने साथ में एक्टिंग की, जो लोगों को काफी पसंद आई।

Magadheera Movie

यह फिल्म एक एक्शन और फैंटेसी के ऊपर बनाई गई है, जिसमें Kajal Aggarwal और Ram Charan ने साथ में एक्टिंग की थी। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Imdb