नई दुल्हन साड़ी संग कैरी करें सेलेब्स जैसे नेकलेस, सास भी करेंगी तारीफ


By Priyam Kumari31, Jan 2025 12:00 PMjagran.com

साड़ी संग पहनें नेकलेस सेट

अगर आप किसी फंक्शन में साड़ी पहनने वाली हैं और नेकलेस को लेकर काफी कंफ्यूज हैं, तो आज हम आपके लिए सेलेब्स के ट्रेंडी नेकलेस सेट लेकर आए हैं, जिन्हें कैरी करके खूबसूरत दिखाई देंगी।

पर्ल नेकलेस

साड़ी को मॉडर्न टच देने के लिए आप इस तरह का पर्ल नेकलेस पहन सकती हैं। इसमें आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

गोल्ड नेकलेस

अगर आप घर की शादी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो माधुरी की तरह ही गोल्ड नेकलेस कैरी करें। ऐसी ज्वेलरी हर फंक्शन के लिए बेस्ट होती हैं।

लेयर्ड नेकलेस

अगर आप साड़ी पर वी नेक ब्लाउज पहन रही हैं, तो आप ऐसा लेयर चेन नेकलेस जरूर ट्राई करें। यह आपके साड़ी लुक को और खूबसूरत बना देगा।

एमराल्ड नेकलेस

एक्ट्रेस ने अपने लुक को शानदार बनाने के लिए एमराल्ड नेकलेस सेट पहना है, जिसमें वह काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

चोकर सेट

आप हैवी नेकलेस पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो श्वेता के इस चोकर सेट से आइडिया ले सकती हैं। इस तरह के नेकलेस सेट हर आउटफिट पर खूब जचती हैं।

स्टाइलिश नेकलेस

आप अपने साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का ये डिजाइनर नेकलेस सेट को स्टाइल करके सुंदर लगेंगी।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram