हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन स्वस्थ, चमकदार और ग्लोइंग दिखे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात की अच्छी नींद भी आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है? जी हां, इस नींद को 'Beauty Sleep' कहा जाता है। जानिए 'Beauty Sleep' के 5 फायदे।
रात में अच्छे से 8 घंटे की नींद लेने से हमारी स्किन खुद से रिपेयर होने लगती है, जो चेहरे को चमकदार और जवां बना देता है।
में कमी रात को अच्छी नींद न लेने के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स और सूजन आ जाती है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हमें अच्छी नींद लेनी काफी जरूरी होती है।
स्ट्रेस त्वचा की चमक को धीरे-धीरे डल कर देता है। इस कारण से चेहरे पर मुंहासे, झुर्रियां और रैशेज भी आ जाते है। अच्छी नींद लेने से चेहरे की त्वचा हेल्दी रहती है।
सोते हुए हमारा शरीर कोलेजन काम का एक प्रोटीन बनता है, जो त्वचा को मजबूत और लचीला बनाने में मदद करता है। इसी कारण अच्छी नींद आपके चेहरे की झुर्रियों में कमी लाती है।
अगर आपका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर है, तो आपको डेली अच्छे से अपनी ब्यूटी स्लिप को पूरा करना चाहिए। ज्यादा सोने से आपके इम्यूनिटी सिस्टम को पावर मिलती हैं।
'Beauty Sleep' एक अच्छी नींद लेना, जो आपकी त्वचा और स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। यह हमारी स्किन के डैमेज सेल्स को रिपेयर करती है।साथ ही, यह कोलेजन के प्रोडक्शन को बेहतर बनाती करती है, जो स्किन को टाइट और हेल्दी बनाता है।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik