Sobhita के 6 खूबसूरत डिजाइनर ब्लाउज करें ट्राई, दिखेंगी गॉर्जियस


By Akshara Verma04, Dec 2024 04:54 PMjagran.com

Sobhita के सेसी ब्लाउज

फैशन के बदलते दौर में ब्लाउज को सिलवाना नहीं पड़ता, बल्कि यह मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के मिल जाते हैं, जिसे आप किसी भी लुक को स्टाइल करने के लिए वियर कर सकती हैं। Sobhita Dhulipala बदलते फैशन की इंस्पिरेशन हैं। आप किसी भी पार्टी या शादी में एक्ट्रेस के इन डिजाइनर ब्लाउज को री-क्रिएट करके महफिल में जलवा बिखेर सकती हैं।

हाई नेक विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

आप एक्ट्रेस के इस सिंपल विद एलिगेंट ब्लाउज को किसी भी सिंपल साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ हैवी इयररिंग्स काफी रॉयल लुक देंगे।

वेलवेट स्क्वायर स्टाइल ब्लाउज

इस स्टाइल के ब्लाउज को आप किसी प्लेन साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है।

हैवी वर्क डिजाइनर ब्लाउज

आजकल फुल स्लीव्स ब्लाउज को यंग गर्ल्स काफी पसंद करने लगी हैं। इस डिजाइनर फुल स्लीव्स ब्लाउज को आप लहंगे पर भी स्टाइल कर सकती हैं।

कोर्सेट ब्लाउज

लड़कियां साड़ी और लहंगे दोनों पर कोर्सेट ब्लाउज पहना बेहद पसंद करती हैं। आप इस ब्लाउज के साथ high मैसी बन हेयर स्टाइल बनाकर अपनी लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

ट्यूब ब्लाउज

एक्ट्रेस के ट्यूब ब्लाउज को पहनकर आप महफिल में आग लगा सकती हैं। यह ब्लाउज देखने में लोगों को काफी अट्रैक्ट करेगा।

थिन स्ट्रेप ब्लाउज

Sobhita का यह थिन स्ट्रेप ब्लाउज वाला लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आप डिजाइनर साड़ी के साथ इस ब्लाउज को स्टाइल कर सकते हैं।

आप भी Sobhita के ऐसे हॉट और सेसी ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी या लहंगे को अट्रैक्टिव लुक देकर गॉर्जियस लग सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (sobhitad)