19 साल की उम्र में पर्सनैलिटी को आउटफिट के जरिए बॉसी और अट्रैक्टिव दिखाना चाहती हैं, तो Rasha Thadani के एलिगेंट आउटफिट्स एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। रवीना टंडन की बेटी हमेशा से यंग गर्ल्स को अट्रैक्ट करती हैं। उनके आउटफिट सिर्फ उनकी खूबसूरती को ही नहीं, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को पावरफुल दिखाते हैं।
एक्ट्रेस की इस ड्रेस को पहनकर आप सिर्फ बॉसी ही नहीं, बल्कि क्लासी भी लगेंगी। इस आउटफिट के साथ स्टाइलिश हाई पोनी आपके लुक को और ज्यादा एलिगेंट लुक देगी।
आप शॉर्ट ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप करके अपनी पर्सनैलिटी में बॉसी इफेक्ट कैट आई लाइनर लगाकर डाल सकती हैं। राशा का लाइनर देखने में ही काफी अट्रैक्टिव हैं।
ब्लैक कलर पर्सनैलिटी को काफी एन्हांस और क्लासी लुक देता है। 19 साल की राशा इस ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ शाइनी मेकअप में काफी क्लासी लग रही हैं।
अगर आप अपने फ्रेंड के साथ नॉर्मल हैंगआउट पर जा रही हैं, तो आप इस स्टाइलिश आउटफिट को कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस के लेदर बूट्स और नेट ग्लव्स उनकी पर्सनैलिटी को काफी एलिगेंट लुक दे रहे हैं। इस आउटफिट में वो काफी कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश लग रही हैं।
आप इस ड्रेस को आराम से फ्रेंड्स के साथ नाइट हैंगआउट पर पहनकर सब के बीच में अपनी पर्सनैलिटी को खूबसूरत और क्लासी दिखा सकती हैं।
Rasha Thadani जैसी स्टाइलिश, बॉसी और क्लासी पर्सनैलिटी से इंस्पायर होकर अपने लुक्स से लोगों को अट्रैक्ट कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@rashathadani)