ओवर अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी के लिए, ट्राई करें Rasha Thadani के बॉसी लुक्स


By Akshara Verma04, Dec 2024 03:07 PMjagran.com

Rasha Thadani की बॉसी पर्सनैलिटी

19 साल की उम्र में पर्सनैलिटी को आउटफिट के जरिए बॉसी और अट्रैक्टिव दिखाना चाहती हैं, तो Rasha Thadani के एलिगेंट आउटफिट्स एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। रवीना टंडन की बेटी हमेशा से यंग गर्ल्स को अट्रैक्ट करती हैं। उनके आउटफिट सिर्फ उनकी खूबसूरती को ही नहीं, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को पावरफुल दिखाते हैं।

शॉर्ट लेदर ड्रेस विद कोट

एक्ट्रेस की इस ड्रेस को पहनकर आप सिर्फ बॉसी ही नहीं, बल्कि क्लासी भी लगेंगी। इस आउटफिट के साथ स्टाइलिश हाई पोनी आपके लुक को और ज्यादा एलिगेंट लुक देगी।

कैट आई लाइनर

आप शॉर्ट ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप करके अपनी पर्सनैलिटी में बॉसी इफेक्ट कैट आई लाइनर लगाकर डाल सकती हैं। राशा का लाइनर देखने में ही काफी अट्रैक्टिव हैं।

हाई पोनी

ब्लैक कलर पर्सनैलिटी को काफी एन्हांस और क्लासी लुक देता है। 19 साल की राशा इस ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ शाइनी मेकअप में काफी क्लासी लग रही हैं।

नॉर्मल क्रॉप टॉप विद जींस

अगर आप अपने फ्रेंड के साथ नॉर्मल हैंगआउट पर जा रही हैं, तो आप इस स्टाइलिश आउटफिट को कैरी कर सकती हैं।

स्टाइलिश कोर्सेस टॉप-स्कर्ट विद नेट ग्लव्स

एक्ट्रेस के लेदर बूट्स और नेट ग्लव्स उनकी पर्सनैलिटी को काफी एलिगेंट लुक दे रहे हैं। इस आउटफिट में वो काफी कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश लग रही हैं।

रॉयल लुक

आप इस ड्रेस को आराम से फ्रेंड्स के साथ नाइट हैंगआउट पर पहनकर सब के बीच में अपनी पर्सनैलिटी को खूबसूरत और क्लासी दिखा सकती हैं।

Rasha Thadani जैसी स्टाइलिश, बॉसी और क्लासी पर्सनैलिटी से इंस्पायर होकर अपने लुक्स से लोगों को अट्रैक्ट कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@rashathadani)