होली का त्योहार बस कुछ ही दिन दूर है। इस साल 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को देशभर में होली खेली जाएगी। भारत में ज्यादातर त्योहारों में लोग नए कपड़े पहनते हैं।
इस खास मौके पर अगर आप सूट खरीदने का सोच रही हैं, तो सूट लेने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखने की जरूर है। आइए जानते हैं होली के लिए कैसे सूट खरीदना चाहिए।
अगर आप सूट खरीदने जा रही हैं, तो सूट के रंग पर ध्यान देना जरूर है। आप अपने स्किन टोन के हिसाब से ही कपड़े का चयन करें। होली पर आप हल्के या पेस्टल कलर जैसे पीच, लाइम, पीले, लैवेंडर या मिंट कलर का सूट लें।
होली के लिए सूट खरीदने से पहले फैब्रिक पर ध्यान दें। आजकल महिलाओं को ऑर्गेंजा या जिमी चू जैसे फैब्रिक पसंद आ रहे हैं। ऐसे सूट आपके लुक को शानदार बना देंगी।
सूट लेने से पहले गले की डिजाइन पर भी ध्यान रखें। अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही सूट के बैक और फ्रंट नेक डिजाइन को अपनाएं।
अगर आप लॉन्ग कुर्ता खरीद रही हैं, तो उसके साथ शरारा या प्लाजो पैंट पेयर कर सकती हैं। वहीं, होली पर अनारकली या फ्रंट ओपन कुर्ता डिजाइन भी खूब अच्छे लगेंगी।
अगर आप सूट लेने जा रही हैं, तो सूट के साइज पर भी ध्यान देना चाहिए। आप ज्यादा टाइट और ज्यादा ढीला सूट न खरीदें, जिससे आपका लुक न बिगड़े।
महिलाओं को सूट खरीदने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर आप होली पर गलत सूट का चुनाव करेंगी, तो आपको लुक बिगड़ भी सकता है।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram