कुछ ही दिनों में साल 2024 खत्म होने वाला है। यह साल फैशन के मामले में काफी अच्छा रहा है। इस साल फैशन की दुनिया में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं।
साथ ही, साल 2024 में कई पुराने फैशन का कमबैक हुआ, तो कई नए फैशन ने अपनी जगह बनाई। इसी क्रम में इस साल काफी हेयरस्टाइल लोगों के बीच फेमस हुए हैं। आइए आज हम आपको 2024 के उन 5 हेयर स्टाइल्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
इस साल वेवी हेयर ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। वेवी हेयर हर चेहरे और आउटफिट पर खूब अच्छे लगते हैं। इस हेयर स्टाइल को शादी-फंक्शन हो या फिर डेली लाइफस्टाइल हर जगह काफी पसंद किया गया।
ब्रैड्स का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। इस साल ब्रैड्स ने फैशन की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई रखी। ब्रैड्स को अलग-अलग तरीकों से भी बनाया जाता है जैसे फिशटेल ब्रेड, डट ब्रेड या फ्रेंच ब्रेड स्टाइल कर सकती हैं।
स्लीक बन सालों से फैशन में है और इस साल भी इसने अपनी जगह बरकरार रखी। इस तरह के हेयर स्टाइल ट्रेडिशनल लुक या फिर कैजुअल आउटिंग हर खास मौके पर परफेक्ट लगते हैं।
स्टाइलिश और क्लासिक हेयर स्टाइल में से एक हाफ अप हाफ डाउन भी शामिल है। इस तरह के हेयर स्टाइल इंडियन लुक पर खूब जचती हैं। यह हेयर स्टाइल भी इस साल काफी फेम में रही है।
इस लिस्ट में शॉट हेयर भी शामिल है। इस साल कई सेलेब्स भी शॉट हेयर में नजर आईं। उनके इस लुक से काफी लोग इंस्पायर हुए। ऐसे हेयर को मैनेज करना बहुत आसान होता है।
इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram