डिलीवरी के बाद महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलतियां


By Priyam Kumari11, Jul 2025 04:00 PMjagran.com

प्रेगनेंसी बेहद खास सफर

नौ महीने के सफर के बाद महिला बच्चे को जन्म देती है। डिलीवरी चाहे नॉर्मल हो या सिजेरियन। दोनों ही बहुत ज्यादा कष्टकारी होती है।

डिलीवरी के बाद रखें ध्यान

डिलीवरी के बाद महिलाओं का उठना-बैठने और चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सही देखभाल की बेहद जरूरत होती है।

डिलीवरी के बाद क्या न करें?

डिलीवरी के बाद महिला पूरी तरह से बेड रेस्ट करना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं इस दौरान महिलाओं को क्या नहीं करना चाहिए।

आराम को नजरअंदाज करना

नई मां को भी रिकवरी का समय चाहिए। हर वक्त खुद को बिजी रखना शरीर पर दबाव डाल सकता है।

भारी काम जल्दी शुरू करना

घर के कामों में जल्दबाजी न करें और भारी सामान न उठाएं। शरीर को पूरी तरह से ठीक होने दें।

दवाइयों को खुद से बंद करना

डॉक्टर की सलाह के बिना किसी दवा या सप्लीमेंट को छोड़ना सही नहीं होता है। इससे स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

रात को पूरी नींद न लेना

अक्सर बच्चों की वजह से मांओं को भी जगना पड़ता है। लेकिन तेजी रिकवरी करने के लिए रात की नींद अच्छे से पूरी करें।

फॉलोअप चेकअप को टालना

बच्चे की देखभाल में खुद का चेकअप न भूलें। पोस्टनेटल विजिट से कई समस्याएं समय रहते पकड़ में आ सकती हैं।

इन टिप्स की मदद से खुद का ध्यान रखें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva