साड़ी एक खूबसूरत परिधान है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं जा सकता है। यंग गर्ल्स के लिए पहली बार साड़ी पहनना इतना भी आसान नहीं होता है। कई बार न चाहते हुए भी किसी वजह से हमें साड़ी पहनना ही पड़ता है।
यंग गर्ल्स को साड़ी पहनने में थोड़ी परेशानी होती है। अगर आप भी उनमें से एक हैं और पहली बार साड़ी पहन रही हैं, तो आज हम आपके लिए 5 स्टाइल हैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
साड़ी में परफेक्ट शेप के लिए सही पेटीकोट का चुनाव करना बेहद जरूरी है। कई बार महिलाएं इसे नजरअंदाज कर देती हैं। पेटीकोट हमेशा फिटिंग और मैचिंग का होना चाहिए।
अगर आप पहली बार साड़ी पहन रही हैं, तो लाइट वेट साड़ी ही पहनें। पहली बार भारी साड़ी पहनने में काफी दिक्कत होती है। ऐसी साड़ी जल्दी खुलती भी नहीं हैं।
साड़ी की प्लेट बनाने में आपको दिक्कत हो सकती है। इसलिए आप रेडी टू वियर साड़ी खरीदें। ऐसी साड़ियां पहनना काफी आसान होता है।
पहली बार साड़ी पहनते समय अच्छी तरह से पिन करना न भूलें। ऐसा करने से आप अट्रैक्टिव दिखाई देंगी। पिन लगाने से साड़ी फिक्स हो जाती है, जिससे उठने-बैठने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
साड़ी में पल्लू का खास ख्याल रखना चाहिए। साड़ी का पल्लू न ज्यादा लंबा और न ज्यादा छोटा हो। अगर आपकी साड़ी का पल्लू अधिक बड़ा होगा, तो साड़ी कहीं भी फंस सकती है।
इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े jagran.com रहें के साथ। All Images Credit: Instagram (@manishmalhotra05)