केमिकल वाला फेशियल कराने से अच्छा है, कि घर पर खुद ही नेचुरल और केमिकल फ्री फेशियल कर लिया जाए। फ्लैक्स सीड्स, जिन्हें अलसी के बीज भी कहा जाता है, आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने का एक नेचुरल और कारगर उपाय है। आइए जानें फ्लैक्स सीड फेशियल के 5 स्टेप और करने का सही तरीका।
फेशियल की शुरुआत क्लेंजिंग से करें। एक चम्मच फ्लैक्स सीड्स को पानी में भिगोकर उसका जेल तैयार करें और इससे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें। यह स्किन को डीप क्लीन करता है और चेहरे की गंदगी को हटाता है।
अब फ्लैक्स सीड्स पाउडर में थोड़ा सा दही मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें। इस स्क्रब को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके इस्तेमाल से स्किन की डेड स्किन हटती है और स्किन सॉफ्ट और स्मूथ लगती है।
तीसरे स्टेप नें चेहरे को भाप लें। एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें फ्लैक्स सीड्स डाल लें। पानी उबलने पर उससे भाप लें, इससे स्किन के पोर्स खुलते हैं और स्किन डीप क्लीन होती है।
फेस मास्क के लिए फ्लैक्स सीड्स जेल में शहद और थोड़ा रोज वॉटर मिला लें। इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। यह मास्क स्किन को हाइड्रेट, टाइट बनाता है और नेचुरल ग्लो देता है।
फ्लैक्स सीड्स फेशियल का लास्ट स्टेप है टोनिंग। यह एक बहुत ही जरूरी स्टेप है है, इसे करने के लिए फ्लैक्स सीड्स के पानी को एक स्प्रे बोतल में भरकर चेहरे पर स्प्रे करें। इससे स्किन को ठंडक मिलती है और ओपन पोर्स बंद होते हैं, जिससे स्किन फ्रेश फील करती है।
फ्लैक्स सीड्स में एंटी-ऑक्सीडेंट और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो त्वचा को पोषण देते हैं। इस फेशियल को करने से ने केवल स्किन ग्लोइंग होती है, बल्कि डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन भी कम होता है।
आप भी फ्लैक्स सीड्स फेशियल को ट्राई करें और नेचुरली ग्लोइंग और सुंदर स्किन पाएं। इस तरह की और अन्य खबरों के लिए jagran.com पर क्लिक करें।