परफेक्‍ट आई लाइनर कैसे लगाएं?


By Priyam Kumari02, Mar 2025 07:00 AMjagran.com

आई लाइनर का ट्रेंड

इस फैशन दौर में एक समय था, जब आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सिर्फ काजल का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन आजकल महिलाएं काजल के अलावा आई लाइनर का इस्तेमाल काफी पसंद करती हैं।

परफेक्ट लाइनर कैसे लगाएं?

हालांकि, आई लाइनर लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन कई लड़कियों को लाइनर लगाते समय हाथ कांपते हैं, जिसके कारण लाइनर परफेक्ट नहीं लग पाता है।

लाइनर लगाने के तरीके

ऐसे में अगर आप भी उनमें से हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप परफेक्ट लाइनर लगा सकती हैं।

पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करें

अक्सर लिक्विड लाइनर लगाने में हाथ कांपते हैं। ऐसे में आप लिक्विड की जगह पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करें।

डॉट या डैश मेथड

अगर आप परफेक्ट लाइनर लगाना चाहती हैं, तो छोटे-छोटे डॉट्स या डैश बनाकर कर सकती हैं। इसकी मदद से आई लाइनर स्मूथ और परफेक्ट लगेगा।

छोटी या एंगल्ड ब्रश करें यूज

आई लाइनर लगाते समय हाथ कांपते हैं, तो लाइनर ऐसा खरीदें, जिसका छोटा ब्रश हो। इसे लगाना काफी आसान हो जाता है।

स्कॉच टेप ट्रिक

आप लाइनर लगाते समय स्कॉच टेप की मदद ले सकती हैं। इससे आई लाइनर बाहर नहीं आएगा और एकदम परफेक्ट शेप भी मिलेगा।

कुशन सपोर्ट लें

अगर लाइनर लगाते वक्त आपके हाथ कांपते हैं, तो हाथ को कुशन पर टिकाकर लाइनर लगाएं। ऐसा करने से लाइनर लगाने में आसानी होगी।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva