बारिश का मौसम अपने साथ काफी खुशियां लेकर आता है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे बारिश में नहाने पसंद न हो।
हालांकि, बारिश के मौसम की वजह से काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। कुछ लोगों को बरसात में भीगने के बाद त्वचा में जलन और खुजली होने लगती है।
इस मौसम में थोड़ा सा भी भीगने से स्किन पर खुजली होने लगती है। ऐसे में इन घरेलू उपायों की मदद से खुजली से राहत पा सकते हैं।
बरसात में भीगने की वजह से खुजली हो रही है, तो एलोवेरा जेल तुरंत राहत दिलाने में मदद करेगा।
हर घर के आसपास नीम का पेड़ जरूर मौजूद होता है। ऐसे में यदि आप खुजली से परेशान हैं, तो नीम के पानी से नहाएं।
नारियल तेल में कपूर को मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से जल्द राहत पाने में मदद मिलेगा।
स्किन पर होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के लिए कैलामाइन लोशन लगाना बेहद फायदेमंद होता है।
हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण संक्रमण को बढ़ने से रोकती है। इसलिए हल्दी को खुजली वाली जगह से पेस्ट बनाकर लगाएं।
इन टिप्स की मदद से खुजली से राहत पा सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva